प्रीति पाण्डेय
समय की कमी के कारण हम सभी अपने घरों को उस हिसाब से संवार नहीं पाते थे जैसा हम चाहते थे। कभी कुछ छूट जाता था तो कभी कुछ और छुट्टी वाले दिन हमारी कोशिश यही रहती थी कि उस छूटे हुए काम को किसी तरह पूरा किया जाये। समय की इतनी कमी होती थी कि एक काम पूरा करने के चक्कर में दूसरे काम का छूटना तय होता था और वह काम फिर से अगले सन्डे के लिए तय कर दिया जाता था।
हाँ पूरे साल भर में एक दिवाली का समय ही वो समय होता था जो हम जैसे तैसे समय निकाल कर अपने घर को अपने हिसाब से सजा और संवार पाते थे। और उस एक दिन में हम कितनी ही फोटो अपने घर की ले लिया करते थे जिसे साल भर देख कर खुश हो जाया करते थे।
लेकिन इस लॉकडाउन ने आपकी सभी शिकायत खत्म कर दी है। अब आपके पास इतना समय है कि आप अगर रोज एक काम भी करें तो कुछ ही दिनों में आप अपने घर को अपनी पसंद के हिसाब से सजा और संवार सकते हैं। यानि इस लॉकडाउन में भी आप दिवाली वाली फीलिंग महसूस कर सकते हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपने घर को इस लॉकडाउन में और भी खूबसूरत बना सकते हैं :-
किचन की सफाई
घर का कोई हिस्सा अगर सबसे ज्यादा गन्दा होता है तो वह आपका किचन ही है और यही वह हिस्सा है जो सबसे ज्यादा साफ़ रहना चाहिए क्यूंकि यहाँ से आप खाने पीने की चीजे बनाते हैं। इसलिए अपने किचन को साफ़ रखें। किचन की सफाई में सबसे ज्यादा समय लगता है इसलिए डीप क्लीनिंग के लिए आप रोजाना एक-एक काम करें जैसे किसी दिन फ्रीज साफ़ करें, किसी दिन सभी कंटेनर, किसी दिन सभी रैक्स, किसी दिन चिमनी और किसी दिन क्रॉकरी। साथ-साथ आप ऐसे पुराने सामान को भी हटाते रहें जिनका इस्तेमाल आपने बहुत दिनों से नहीं किया। डीप क्लीनिंग होने के बाद रोजाना की सफाई आपके लिए बेहद आसान हो जाएगी और आपका किचन न केवल दिखने में साफ़ बल्कि सच में साफ़ और सुरक्षित होगा।
अपने वॉर्डरॉब को सही से अरेंज करें
कही बाहर जाते समय वार्डरोब में आपको पहनने के लिए कुछ समझ नहीं आता होगा कि क्या पहने और क्या नहीं? और फिर वही डायलॉग कि हमारे पास तो पहनने को ही कुछ नहीं है। दरअसल कपडे बहुत हैं लेकिन वो इस तरह वार्डरोब में भूकंप मचाय रहते हैं कि ढूढ़ने पर भी कुछ हाथ नहीं आता और जो मिलता है तो वह उस हालत में नहीं होता कि उसे कहीं पहन कर जाया जा सके। इसलिए यही वह समय है जब आप अपनी वार्डरोब को अच्छे से अरेंज कर सकते हैं। जो कपडे आप नहीं पहनते या नहीं पहनना चाहते तो उन्हें वार्डरोब से बाहर निकालिये और किसी को दान कर दीजिये। बाकी डेली और बाहर पहनने वाले कपडे अलग रखें और उन्हें अच्छे से अरेंज करिये। आप हर केटेगरी के कपड़ो को अलग अलग बास्केट में भी रख सकते हैं ताकि आपके कपडे हमेशा अच्छे से अरेंज रहे।
बाथरूम क्लीनिंग
किचन के बाद बाथरूम वह हिस्सा होता है जो घर में सबसे ज्यादा गन्दा होता है और जिसका साफ़ रहना अच्छे स्वास्थ को सुनिश्चित करता है। बाथरूम की डीप क्लीनिंग वैसे तो वीकली होनी ही चाहिए लेकिन इन दिनों आपके पास अच्छा खासा समय है तो आप बाथरूम के उन हिस्सों को अच्छे से सांफ करें जिन्हे आप नहीं कर पाते थे जैसे दीवारों की टाइल्स और बाथरूम फिटिंग्स जो कई बार पानी के दाग से काफी गंदे दिखने लगते हैं। आप बाथरूम फिटिंग्स को वेनेगर की मदद से साफ़ कर सकते हैं और उसके बाद उसे सूखे कपडे से पोछ कर अच्छे से चमका सकते हैं। बाकी बाथरूम पॉट कोशिश करें की डेली नहाने से पहले साफ़ कर लें। बाथरूम पॉट सप्ताह में एक बार साफ़ करना काफी नहीं है। कोशिश करें कि बाथरूम फिटिंग्स हमेशा सूखे ही रहे ताकि उनपर पानी के दाग न आए।
घर के अन्य हिस्सों की सफाई
घर के अन्य हिस्सों की सफाई करना सबसे आसान काम होता है। ड्राइंग रूम , बैडरूम आदि सबसे कम गंदे होने वाला हिस्सा होते हैं वहां आप डेली सामान को इधर से उधर खिसकाकर झाड़ू पोछा करें और डस्टिंग से सभी शोपीस भी रोजाना साफ़ करें। हो सकता है यह काम पहले आप सप्ताह में एक बार करते हों लेकिन अभी आपके पास समय ही समय है इसलिए अपने घर को इस समय इतना साफ़ रखे जो आपको पूरे साल भर आपका घर दिवाली के लिए तैयार दिखे।
कुछ सामान की धुलाई पर भी ध्यान दें
घर को साफ़ सुथरा और खूबसूरत दिखने में घर के परदे, बेडशीट, कुशन कवर, बेड रनर, टेबल रनर, डोर मेट और फ्रीज कवर व् अन्य कई तरह के कवर और मेट का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए समय समय पर इनकी धुलाई का भी आपको खास ध्यान रखना है। डेलिकेट कवर और मेट को हाथो से धोए तथा बाकि सामान को धोने में वॉशिंग मशीन की हेल्प लें। आप इन सामान के 2 से 3 सेट रखे आप इन्हे अपने बजट के हिसाब से ज्यादा भी रख सकते हैं लेकिन उन्हें समय समय पर साफ़ करते रहे और चेंज करके बिछाते रहे इससे आपको घर में एक बदलाव भी नजर आएगा और आपका घर साफ़ सुथरा भी नजर आएगा।
प्लांट्स की देखरेख
पौधो की देखभाल करना अपने आपमें बड़ा टास्क है. अगर आपको गार्डनिंग का शोक है तो आपको उसके काम को भी समझना होगा। पौधों को रोजाना ही केयर की जरुरत होती है, उनकी कटाई-छटाई, गुड़ाई, पानी, खाद देना, कीटनाशक देना तथा ग्रोथ ज्यादा होने पर रिपोट करना व ग्रोथ न होने पर प्लांट्स को पूरी तरह चेक करना आदि बातें आपको गार्डनिंग के रूटीन में शामिल करनी होगी। जीते जागते पौधे आपके घर को बहुत ही जीवंत वातावरण देते हैं और आपका घर तारो ताजा रहता है। नकली पौधे आपके घर को बेजान सा लुक देते हैं। पौधों की पूरी जानकारी के लिए आपको युटुब पर कई तरह के प्लांट्स केयर के वीडियो मिल जाएंगे आप उन्हें देखें और अपने पोधो की केयर करें। एक खास बात कि हर पौधे की केयर करने का तरीका अलग होता है इसलिए प्लांट्स के नाम से उसकी पूरी जानकारी बटोर कर ही उनकी केयर करें।
बच्चों के खिलौनों की सफाई
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप उनके कमरे के साथ-साथ उनके खिलौनों को भी रेगुलर बेस पर साफ़ किया करें। जो टॉयज धोए जा सकते हैं उन्हें उनकी हालत देखते हुए समय समय पर धोए और डेटोल से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। बाकि टॉयज को भी अच्छे से सेनिटाइज़र की मदद से सेनिटाइज़ करें। आप इस काम के लिए अपने बच्चे की भी मदद ले सकते हैं ऐसा करना आपके बच्चों को भी एक अच्छी आदत सीखने में मदद करेगा।
याद रहे लॉकडाउन एक बहाना है घर की खोई हुई रौनक को लौटाने का। साफ़ सफाई केवल इस समय ही नहीं हमेशा ही हमारे लिए जरुरी है तो क्यों न अभी से ही हम अपने आपको इस अच्छी आदत में ढाल लें।