गौड़संस ग्रुप के एम.डी श्री मनोज गौड़ ने कंपनी से जुड़े सभी लोगों को अपना सन्देश भेजा। इस सन्देश में श्री गौड़ ने कंपनी के उन लोगों के काम की प्रशंसा की जो इन कड़ी परिस्थतियों में भी अपनी सेवाय उसी शिद्दत से दे रहे हैं जैसे पहले दिया करते थे। उन्होंने ने कंपनी के हॉउस कीपिंग , सिक्योरिटी और तमाम प्रसाशन से जुड़े अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया तथा उन्हें उनके काम को सुचारु रूप से करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।